पूर्णागिरि क्षेत्र में टायर फटने से ट्रक में लगी आग
पूर्णागिरि धाम (चंपावत)। टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर पूर्णागिरि क्षेत्र के पास टायर फटने से एक ट्रक में एकाएक आग लग गई। पास ही एसएसबी की बार्डर आउटपोस्ट के जवानों ने फौरन मौके पर पहुंच आग पर समय रहते काबू पाया। इससे बड़ा हादसा बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने, तो ट्रक चूका क्षेत्र से अवैध खनन सामग्री ला रहा था। पूर्णागिरि धाम (चंपावत)। टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर पूर्णागिरि क्षेत्र के पास टायर फटने से एक ट्रक में एकाएक आग लग गई। पास ही एसएसबी की बार्डर आउटपोस्ट के जवानों ने फौरन मौके पर पहुंच आग पर समय रहते काबू पाया। इससे बड़ा हादसा बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने, तो ट्रक चूका क्षेत्र से अवैध खनन सामग्री ला रहा था।