बच्चों के इलाज की व्यवस्था संभालेंगे एसीएमओ
चंपावत। चंपावत जिला अस्पताल में बच्चों को पांच दिसंबर से इलाज नहीं मिल पा रहा है। ऐसा अनुबंधित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिमन्यु की सेवावधि पूरा होने की वजह से हुआ है। इस स्थिति से निपटने के लिए अब खुद एसीएमओ (सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी) डॉ. चंद्रशेखर भट्ट आगे आए हैं। नई व्यवस्था नहीं होने तक वे स्वयं जिला अस्पताल में बच्चों का इलाज करेंगे। जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ के दो पद हैं, लेकिन दोनों खाली हैं। सात दिसंबर तक अनुबंधित डॉक्टर की सेवा से काम चल रहा था, लेकिन उनका सेवाकाल सात दिसंबर को पूरा होने के बाद स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से कोई नई व्यवस्था नहीं की गई है। अस्पताल में पांच दिसंबर से बच्चों के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। पहाड़ के किसी अन्य सरकारी अस्पताल में भी बाल रोग विशेषज्ञ नहीं होने से दुश्वारी बढ़ रही है। इन हालातों के मद्देनजर बाल रोग विशेषज्ञ रहे एसीएमओ डॉ. चंद्रशेखर भट्ट जिला अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने तक 11 दिसंबर से बच्चों का इलाज करेंगे।