बारिश में धुला भारत का पहला टी20 तो सुनील गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका बोर्ड को लगाई फटकार, बोले- वो झूठ बोल रहे…
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. दोनों के बीच पहला मुकाबला बीते रविवार (10 दिसंबर) डरबन में खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते मुकाबले के लिए टॉस तक न हो सका. अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 बारिश के कारण रद्द होने पर सुनील गावस्कर भड़क उठे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की जमकर आलोचना की. दरअसल, गावस्कर इस बात को लेकर भड़के कि बारिश के दौरान मैदान को पूरी तरह से कवर नहीं किया गया. पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा कि हर बोर्ड से पास इतना पैसा तो होता ही है कि वो पूरा मैदान ढक सकें. अगर ऐसा नहीं है, तो वो झूठ बोल रहे हैं.
गावस्कर ने बात करते हुए कहा, “सभी क्रिकेट बोर्ड को काफी पैसा मिलता है. अगर वो ये कहते हैं कि पैसा नहीं मिलता है, तो वो झूठ बोल रहे हैं. भले ही उनके पास बीसीसीआई जितना पैसा न हो, लेकिन हर बोर्ड के पास इतना पैसा तो ज़रूर होता है कि वो पूरा मैदान ढकने के लिए कवर्स खरीद सकें.
दिग्ग्ज गावस्कर ने आगे ईडन गार्डन की तारीफ की. उन्होंने बताया कि किस तरह से ईडन गार्डन के पूरे मैदान को कवर्स से ढका जाता है. उन्होंने एक टेस्ट मैच को याद करते हुए कहा, “मुझे याद है कि ई़डन गार्डन में एक टेस्ट मैच था, जिसमें खेल शुरू होने से पहले कुछ दिक्कत थी और अगले मैच में ईडन गार्डन पूरा ढका हुआ था. आप इस तरह की पहल करना चाहते हैं. उस वक़्त सौरव गांगुली इनचार्ज थे और उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया कि कोई मैदान पर उंगली न खड़ी कर सके.