बॉक्सर योगेश के पंच को ताकत देंगे चीन के कोच
काशीपुर। चीन में होने वाले 15 दिनी बॉक्सिंग प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता में काशीपुर के मुक्केबाज योगेश पंवार प्रतिभाग करेंगे। पहले चीन के कोच योगेश के पंच को ताकत देंगे और फिर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में योगेश अपने पंच का कमाल दिखाएंगे। इसके लिए वह चीन रवाना हो गए है। कोच मुकेश बेलवाल ने बताया कि हल्द्वानी निवासी योगेश तीन वर्ष से काशीपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में प्रशिक्षण ले रहे हैं। बताया कि 11 से 25 दिसंबर तक वह चीन में प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता में में प्रतिभाग करेंगे। बताया कि योगेश ने 2021 में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीता और 2022 में कजाकिस्तान एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंजरी होने के कारण बाउट छोड़ दी थी। इस वर्ष जून सिक्किम में राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसी उपलब्धि पर चीन में होने वाली प्रतियोगिता के लिए योगेश का चयन हुआ है।