Sun. May 4th, 2025

रामनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर उन्नयन कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के चलते 12 दिसंबर से 25 जनवरी तक कई ट्रेन काशीपुर स्टेशन तक ही

रामनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर उन्नयन कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के चलते 12 दिसंबर से 25 जनवरी तक कई ट्रेन काशीपुर स्टेशन तक ही संचालित होंगी। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे की ओर से रामनगर स्टेशन पर उन्नयन कार्य के लिए प्लेटफार्म नंबर एक का ब्लॉक दिया जा रहा है। इसके चलते 12 दिसंबर 2023 से 25 जनवरी 2024 तक गाड़ियों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन किया गया है।  बताया कि शॉर्ट टर्मिनेशन कर 14, 21, 28 दिसंबर 2023 और 04, 11, 18 जनवरी 2024 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस रामनगर के स्थान पर काशीपुर में यात्रा समाप्त करेगी। 12 दिसंबर 2023 से 25 जनवरी 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को मुरादाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 05367 मुरादाबाद-रामनगर अनारक्षित विशेष गाड़ी रामनगर के स्थान पर काशीपुर में यात्रा समाप्त करेगी।  शॉर्ट ओरिजिनेशन कर 18, 25 दिसंबर 2023 और 01, 08, 15, 22 जनवरी 2024 को रामनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12527 रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रामनगर के स्थान पर काशीपुर से चलाई जाएगी। वहीं 15, 22, 29 दिसंबर 2023 और 05, 12, 19 जनवरी 2024 को रामनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रामनगर के स्थान पर काशीपुर से चलाई जाएगी। इस अवधि में ये सभी ट्रेन रामनगर-काशीपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

रेलवे ने बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेल खंड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में बाराबंकी स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के तहत 12 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्री-नान इंटरलाॅक और 6 से 15 जनवरी तक नान इंटरलाॅक कार्य किया जाना है, इसके कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन आदि करने का फैसला किया है। इसके तहत हावड़ा से 11 दिसम्बर से 14 जनवरी तक चलने वाली हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस (13019) परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी। काठगोदाम से 11 दिसम्बर से 14 जनवरी तक चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस (13020) परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *