रामनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर उन्नयन कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के चलते 12 दिसंबर से 25 जनवरी तक कई ट्रेन काशीपुर स्टेशन तक ही
रामनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर उन्नयन कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के चलते 12 दिसंबर से 25 जनवरी तक कई ट्रेन काशीपुर स्टेशन तक ही संचालित होंगी। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे की ओर से रामनगर स्टेशन पर उन्नयन कार्य के लिए प्लेटफार्म नंबर एक का ब्लॉक दिया जा रहा है। इसके चलते 12 दिसंबर 2023 से 25 जनवरी 2024 तक गाड़ियों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन किया गया है। बताया कि शॉर्ट टर्मिनेशन कर 14, 21, 28 दिसंबर 2023 और 04, 11, 18 जनवरी 2024 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस रामनगर के स्थान पर काशीपुर में यात्रा समाप्त करेगी। 12 दिसंबर 2023 से 25 जनवरी 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को मुरादाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 05367 मुरादाबाद-रामनगर अनारक्षित विशेष गाड़ी रामनगर के स्थान पर काशीपुर में यात्रा समाप्त करेगी। शॉर्ट ओरिजिनेशन कर 18, 25 दिसंबर 2023 और 01, 08, 15, 22 जनवरी 2024 को रामनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12527 रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रामनगर के स्थान पर काशीपुर से चलाई जाएगी। वहीं 15, 22, 29 दिसंबर 2023 और 05, 12, 19 जनवरी 2024 को रामनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रामनगर के स्थान पर काशीपुर से चलाई जाएगी। इस अवधि में ये सभी ट्रेन रामनगर-काशीपुर के मध्य निरस्त रहेगी।