Sun. May 4th, 2025

10 हजार मीटर की दौड़ में लोकेश ने सबको पछाड़ा

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में चार दिवसीय 48वीं कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट का आगाज हो गया है। मीट का उद्घाटन मुख्य अतिथि व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीसी पंत ने किया। एथलेटिक्स मीट स्पर्धा में 11 महाविद्यालय के 125 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने कहा कि एसबीएस महाविद्यालय में 15वीं बार एथलेटिक्स मीट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा के बाद खिलाड़ियों को नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ 10 हजार मीटर दौड़ से किया गया। इसमें एमबीपीजी के लोकेश कुमार, पिथौरागढ़ के पंकज कुमार और डीएसबी कैंपस के दीपांशु भट्ट क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे। त्रिकूद इवेंट में एसबीएस डिग्री कॉलेज के अंशु यादव, कमल जोशी और डीएसबी कैंपस के प्रशांत राणा, 100 मीटर की दौड़ में रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के सन्नी यादव, एमबीपीजी हल्द्वानी के अभिषेक विश्वास और कमल सिंह क्रमश: प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

1500 मीटर दौड़ में एमबीपीजी हल्द्वानी के प्रकाश भट्ट ने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान पाया। लक्ष्मण सिंह द्वितीय व पाल कॉलेज के सुयोग जोशी तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में एसबीएस डिग्री कॉलेज रुद्रपुर के आयुष बिष्ट, एमबीपीजी हल्द्वानी के देव व राधेहरि काशीपुर के दिनेश सिंह और लंबी कूद में राधेहरि काशीपुर के विकास सिंह, एमबीपीजी हल्द्वानी के बालम सिंह व बाजपुर के विशाल यादव क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे।

वहां पूर्व उप निदेशक खेल सुरेश चंद्र पांडे, प्रो. हरिश्चंद्र, प्रो. हेमलता सैनी, प्रो. रविंद्र कुमार सैनी, डॉ. विकार हसन खान, डॉ. अपर्णा सिंह, डॉ. दीपक दुर्गापाल, डॉ. सर्वजीत सिंह, स्पर्धा के आयोजक सचिव डॉ. राजेश कुमार, कमल सक्सेना, ममता बोहरा, हरीश राम, रघुवीर सिंह विर्क, प्रगति दुम्का, लोकेश पांडेय आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *