रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। सात स्वर्ण पदक जीतकर एमबी पीजी कॉजेल हल्द्वानी चैंपियन रहा, जबकि रुद्रपुर महाविद्यालय की टीम ने छह स्वर्ण पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया। महाविद्यालय मैदान में हुई शाॅर्ट पुट प्रतियोगिता में बाजपुर कॉलेज के अभिषेक ने पहला और हल्दूचौड़ कॉलेज के शुभम ने दूसरा स्थान हासिल किया। 20 किलोमीटर वॉक रेस में एमबी पीजी कॉलेज हल्द्वानी के दीपक कुमार ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के विशाल ठाकुर रहे। बाधा दौड़ में हल्द्वानी के बालम सिंह ने पहला और रुद्रपुर के कमल सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया।
प्राचार्य प्रोफेसर डीसी पंत ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहां कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. सर्वजीत सिंह, डॉ. हरीश चंद्र पाठक, डॉ. पीएन तिवारी, डॉ.दीपक दुर्गापाल, आयोजक सचिव डॉ.राजेश कुमार, डॉ. निर्मला जोशी, डॉ. रवीश त्रिपाठी मौजूद रहे।