Fri. Nov 22nd, 2024

घटते जल स्तर पर हुई चर्चा:बीकेबीआईएचई पिलानी में विशेषज्ञों ने जल संकट पर जताई चिंता

पिलानी घटते जल स्तर पर बीकेबीआईएचई पिलानी में सेमिनार का आयोजन किया गया। “डार्क जोन के मुद्दे” विषय पर आयोजित सेमिनार में वाटरमैन के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह सहित कई नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया। सेमिनार के अध्यक्ष डॉ. एसएम प्रसन्न कुमार (निदेशक बीकेबीआईएचई), केके पारीक (जीएम कमर्शियल) और डॉ. बीना नारायण (प्रिंसिपल बीकेबीआईएचई) थे। सेमिनार के मुख्य अतिथि और वक्ता इब्राहिम खान, प्रो. सुधीर कुमार बरई (निदेशक, बिट्स पिलानी), इब्राहिम खान (ग्राम सुधारक), रमेश भाई शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता) और राजकुमार सांगवान थे। विशिष्ट अतिथि डॉ. भागीरथ सिंह (पूर्व कुलपति, शेखावाटी विश्वविद्यालय), डॉ. राजेंद्र सिंह (भारत के जलपुरुष) और सुश्री रिधिमा पांडे (पर्यावरणविद कार्यकर्ता और TEDx स्पीकर) उपस्थित थे। सेमिनार में डॉ. भागीरथ सिंह ने बताया कि राजस्थान में डार्क जोन एक बहुत बड़ी समस्या है और हमें पानी की कमी की समस्या के समाधान के लिए योजना बनानी चाहिए, क्योंकि हम पानी के लिए चौथे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं।

प्रो.सुधीर ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र अतिदोहित क्षेत्र है। बिट्स में उपचारित पानी का उपयोग किया जाता है। हम सभी को पानी की प्रत्येक बूंद को बचाने का प्रयास करना चाहिए। 15 साल की पर्यावरणविद् रिधिमा पांडे ने कमी का मतलब समझाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए हमें अपनी विचारधारा बदलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *