Fri. May 2nd, 2025

चौमेल, लोहाघाट और चंपावत जीते

चंपावत। जिला मुख्यालय के गोरलचौड़ मैदान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ जारी है। महाकुंभ के तीसरे दिन मंगलवार को बालक वर्ग के अडंर-14 की फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 17 टीमों ने प्रतिभाग किया। दिन के पहले मैच में चौमेल ने रायकोट को 2-0 से हराया। दूसरे मैच में लोहाघाट ने सिप्टी को 1-0 से हराया। दिन के तीसरे और आखिरी मैच में चंपावत ने बनगांव को 1-0 से हराया। फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। मैच रेफरी प्रदीप बोहरा, कविता नेगी, दीपक कन्याल, अमन शर्मा, अतुल नाथ, भूप्पी नाथ रहे। जिला युवा कल्याण अधिकारी पीएस नगन्याल ने बताया कि जिला स्तर पर स्थान प्राप्त कर रहे सभी प्रतिभागी 14 दिसंबर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर सुरेश जोशी, आशीष पांडे, विनोद सिह, अनीता, किशोर तड़ागी, जीवन कापड़ी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *