छात्रों में छिपे कौशल ही उनके विकास का माध्यम बनेंगे : डॉ. पंत
चंपावत। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना की शुरुआत हो गई है। इस योजना को भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस संबंध में अहमदाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त वाणिज्य विभाग के डॉ. किरण कुमार पंत ने बताया कि छात्रों में छिपे कौशल ही उनके विकास और इस क्षेत्र के विकास के माध्यम बनेंगे। बताया कि राज्य सरकार भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के साथ मिलकर प्रदेश के युवाओं को उद्यमिता के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी। डॉ. पंत ने बताया कि योजना के अंतर्गत चंपावत में अवेरनेस प्रोग्राम, बूट कैंप, प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा। इस योजना में नियमानुसार फंडिंग भी उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। इसी क्रम में चंपावत कॉलेज में भी उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी। प्राचार्य डॉ. चंद्र राम ने कहा है कि देव भूमि उद्यमिता विकास योजना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।