Fri. May 2nd, 2025

दस्तावेज नहीं दिखाने पर गत्ता फैक्टरी सील

केलाखेड़ा। प्रदूषण की शिकायत पर तहसीलदार ने श्रम, प्रदूषण नियंत्रण की संयुक्त टीम के साथ मंगलवार को गांव लंकुरा स्थित गत्ता फैक्टरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खामियां मिलने पर फैक्टरी को सील कर दिया है।
गांव लंकुरा निवासी एक व्यक्ति ने सात दिसंबर को एसडीएम आरसी तिवारी को शिकायती पत्र देकर गत्ता फैक्टरी पर प्रदूषण का आरोप लगाते हुए फैक्टरी का संचालन बंद कराने की मांग की थी। आरोप है कि फैक्टरी के प्रदूषण से संक्रामक रोग फैलाने की आशंका, दूषित पानी खेतों में आने से फसल को नुकसान हो रहा है। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार बाजपुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी बाजपुर और क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड काशीपुर की तीन सदस्यीय टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए थे।
मंगलवार शाम तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने टीम के साथ फैक्टरी का निरीक्षण किया। इस दौरान फैक्टरी प्रबंध मौके पर श्रम सहित अन्य विभागों की एनओसी के दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिस पर फैक्टरी संचालन इकाई का सील कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *