देवीधुरा के संस्कृत विभागाध्यक्ष ने भी किया प्रतिभाग
चंपावत। राज्य के युवाओं, व्यापारियों को सशक्त उद्यमी बनाने के लिए भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद (गुजरात) में पांच से 10 दिसंबर तक फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. हेम चंद्र ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत मार्च 2024 तक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद और इसके देहरादून केंद्र के सहयोग से महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को उद्यमशील बनाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक शिविर में 250 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।