नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, टिहरी गढ़वाल और चंपावत विजयी
हल्द्वानी। राज्य स्तरीय सीनियर महिला आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता में अपने मुकाबले जीतकर नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, टिहरी गढ़वाल और चंपावत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में खेल निदेशालय उत्तराखंड और हॉकी उत्तराखंड के संयोजन में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश की नौ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। मंगलवार को पहले मुकाबले में ऊधमसिंह नगर ने हरिद्वार को 2-1 से शिकस्त दी। दूसरे मैच में चंपावत ने देहरादून को 3-1 से हराया। तीसरे मुकाबले में नैनीताल विजयी रहा जबकि अंतिम मुकाबले में टिहरी गढ़वाल ने पौड़ी गढ़वाल को 2-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इससे पूर्व भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र रजवार ने प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस दौरान विकास पंत, सुरेंद्र अधिकारी, भानु प्रकाश, माहेश्वरी नेगी, तेजेंद्र रावत, मोहित रावत, दीपक जोशी, सौरव लटवाल, अमित कटारिया आदि मौजूद रहे।