Fri. May 2nd, 2025

पंतनगर विवि और फ्रांस के बीच छात्रों व संकाय सदस्यों का आदान-प्रदान पांच वर्ष बढ़ा

पंतनगर। फ्रांस के 16 सदस्यीय दल ने मंगलवार को कृषि महाविद्यालय स्थित कृषि सूचना केंद्र का भ्रमण कर वहां पर लगी विभिन्न फसलों की जानकारी ली। इस दौरान हुई बैठक में विवि और फ्रांस के विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों के आदान-प्रदान के लिए पूर्व में हुए अनुबंध की अवधि अगले पांच वर्षो तक बढ़ाने की संस्तुति की गई। विवि में हुई आयोजन का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशक डाॅ. एचजे शिव प्रसाद ने किया। कुलसचिव डा. केपी रावेरकर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में समन्वयक क्रिस्टोफ ग्रोएल और सह समन्वयक चैंटल डेस्प्रैट्स डेफिआ ने मंच साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *