पहले दिन हुए दो जटिल ऑपरेशन
अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को हर्निया और गॉलब्लैडर के दो सफल ऑपरेशन हुए। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सत्य नारायण राव ने बताया कि सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को ऑपरेशन होंगे। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को बेहतर सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। टीम में डाॅ. निशांत बिष्ट, डॉ. करमवीर, डॉ. सुनील जसवाल, डॉ. प्रवीण, डॉ. अभिषेक, गौरव कुमार, ललिता मेहता मौजूद रहे।