बाघ की खोजबीन के लिए जुटी वन विभाग की टीम, नहीं लगा कोई सुराग
जागेश्वर क्षेत्र के शौकियाथल में बाघ दिखाई देने की सूचना के बाद वन विभाग टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जंगलों में खोजबीन की लेकिन बाघ का कोई सुराग नहीं लग सका। टीम को बाघ के पदचिह्न भी नजर नहीं आए। शौकियाथल में वृद्ध जागेश्वर सड़क पर बीते सोमवार को कुछ युवकों को सड़क किनारे बाघ दिखाई दिया। इसका वीडियो उन्होंने अपने मोबाइल में कैद किया। युवाओं का दावा था कि बाघ बिनसर के जंगल की ओर निकला है। छह हजार फुट ऊंचाई और माइनस तीन डिग्री तापमान पर आम तौर पर बाघ की सक्रियता मुश्किल है। ऐसे में जागेश्वर क्षेत्र में बाघ नजर आने की सूचना म िलते ही हरकत में आए वन विभाग की टीम दूसरे दिन मंगलवार को शौकियाथल पहुंची। टीम ने बाघ की सक्रियता का पता लगाने के लिए पूरे दिन जंगलों की खाक छानी लेकिन उसके हाथ खाली रहे। बाघ और पदचिह्न और बाघ नजर नहीं आया। ऐसे में टीम को मायूस होकर लौटना पड़ा।
पूरे दिन टीम के साथ जंगलों में गश्त की गई लेकिन बाघ होने के कोई सुबूत नहीं मिले। वीडियो बनाने वाले युवाओं तक पहुंचने की कोशिश जारी है। इसके बाद ही ट्रैप कैमरे लगाए जा सकते हैं। -केवलानंद पांडे, रेंजर, जागेश्वर क्षेत्र।