बायोटेक में शोध कार्यों से रूबरू हुआ फ्रांसीसी दल
पंतनगर। कृषि और खाद्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए फ्रांस के 16 सदस्यीय दल ने उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद (बायोटेक) पहुंच कर शोध और विकास गतिविधियों को समझा। बायोटेक निदेशक डॉ. संजय कुमार ने दल के सदस्यों को बायोटेक में स्थापित आधुनिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया और हाइड्रोपॉनिक व पादप ऊतक संवर्धन विधि से उत्पादित टमाटर, पालक, लेटस व कीवी फलों की जानकारी दी।