मेडिकल काॅलेज में अब हो सकेंगे जटिल ऑपरेशन
अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में दो साल बाद ओटी का संचालन शुरू हुआ है। अब यहां हर तरह के ऑपरेशन हो सकेंगे जिससे मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें हायर सेंटर की दौड़ नहीं लगानी होगी। पहले दिन यहां दो ऑपरेशन हुए। मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य और एसी का संचालन नहीं होने से ओटी संचालित नहीं हो रही थी। यहां सिर्फ हल्के ऑपरेशन कर औपचारिकता निभाना कॉलेज प्रबंधन की मजबूरी बन गया था। जटिल ऑपरेशन के लिए मरीज हल्द्वानी, बरेली समेत अन्य शहरों की दौड़ लगा रहे थे। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार मंगलवार से मेडिकल कॉलेज ओटी का विधिवत रूप से संचालन शुरू किया गया है। अब यहां हर तरह के ऑपरेशन हो सकेंगे जिससे मरीजों को राहत मिलेगी।