रसायन विज्ञान की क्लास लेंगे कुलपति
नैनीताल। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने स्वयं कक्षा में विद्यार्थियों को पढ़ाने का निर्णय लिया है। ऐसा पहली बार होगा जब कुमाऊं विवि में कुलपति की कक्षा में छात्र पढ़ेंगे। कुलपति प्रो. डीएस रावत रसायन विज्ञान की कक्षाएं लेंगे। कुलपति प्रो. रावत ने कहा छात्र प्रेरणा को बढ़ावा देना शिक्षण का एक कठिन लेकिन आवश्यक पहलू है। इस पर जमीनी सतह पर कार्य करना महत्वपूर्ण है। इसलिए उन्होंने छात्रों को पढ़ाने का फैसला किया है। प्रो. रावत पिछले दिनों डीएसबी परिसर में एमएससी रसायन विज्ञान के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की कक्षा ले चुके हैं। अब उन्होंने समय-समय पर स्वयं कक्षाएं लेने का निर्णय लिया है। कुमाऊं विवि की स्थापना के बाद से ऐसा पहली बार होगा कि कोई कुलपति कक्षा में स्वयं पढ़ाएंगे।