सीएम धामी ने किया प्रो. जंतवाल की पुस्तक का विमोचन

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून में आयोजित एक सादे समारोह में कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर की इतिहास विभाग की प्राध्यापक प्रो. सावित्री कैड़ा जंतवाल की कुमाऊं की महिलाओं का राष्ट्रीय संग्राम और जनांदोलनों में योगदान (बीसवीं शताब्दी) विषयक पुस्तक का विमोचन किया। सीएम धामी ने कहा कि पुस्तक से भावी पीढ़ी का मार्गदर्शन होने के साथ-साथ उन्हें प्रेरणा भी मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान प्रो. सावित्री कैड़ा जंतवाल ने सीएम धामी को बताया कि यह पुस्तक विवि के एमए प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर व महिला अध्ययन केंद्र के पाठ्यक्रम में भी शामिल की गई है। कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा आदि रहीं।