Tue. Nov 26th, 2024

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक ने छात्रों को दी इग्नू की संचालित विविध पाठ्यक्रमों की जानकारी

धौलपुर| इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ राम मूर्ति मीना के द्वारा बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय की परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। इसके बाद राममूर्ति मीना ने राजकीय महाविद्यालय धौलपुर के प्राचार्य डॉ हरिओम शर्मा एवं जिला इग्नू समन्वयक डॉ सोहराब शर्मा के साथ विद्यार्थियों को बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय भारत सरकार का केंद्रीय विश्वविद्यालय है। आज 67 क्षेत्रीय अध्ययन केंद्रों के अतिरिक्त 3000 शिक्षण संस्थानों के माध्यम से विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे है। इग्नू के द्वारा विद्यार्थियों के बहुपयोगी रोजगारोन्मुखी कोर्स संचालित किए जा रहे है। डिग्री एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता में अभिवृद्धि करके भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के विभिन्न संस्थानों में रोजगार प्राप्त कर सकते है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को इग्नू द्वारा संचालित सभी पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रवेश मिलता है इसके अतिरिक्त सभी पाठ्यक्रमों में पाठ्य पुस्तकें निशुल्क मिलती है। वर्ष में दो बार छात्रों को परीक्षा आवेदन पत्र क्रमश जनवरी व जुलाई में भरने का मौका मिलता है साथ ही वर्ष में दो बार ही परीक्षाओं का आयोजन होता है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरिओम शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इग्नू के माध्यम से छह माह में पूर्ण होने वाले विभिन्न उपयोगी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के माध्यम से युवा अपने स्किल्स को विकसित करके विभिन्न देशों के संस्थानों में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं। मानवाधिकार में डिप्लोमा,पर्यावरण अध्ययन में डिप्लोमा,पंचायत लेबल प्रशासन एवं विकास में डिप्लोमा,डेयरी तकनीकी में डिप्लोमा,इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा,पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा में डिप्लोमा,पर्यटन में डिप्लोमा व उर्दू भाषा में डिप्लोमा सहित अनेक ऐसे बहुआयामी शैक्षणिक योग्यता में अभिवृद्धि करने वाले पाठ्यक्रम इग्नू द्वारा कराए जा रहे है। जिले के इग्नू समन्वयक डॉ सोहराब शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर शिव नुवाल प्रशासनिक अधिकारी,देवेंद्र सिंह कश्यप सहायक प्रशासनिक अधिकारी,नवीन धाकरे सहायक प्रशासनिक अधिकारी अर्चना भान, डॉ रीता देवी, डॉ श्याम कुमार मीणा, डॉ मनीषा सक्सेना,विनोद गर्ग, वी डी पाराशर, डॉ नीरजा शर्मा, डॉ अंजुल सिंह,रुद्र प्रताप सिंह,रवि मोहन श्रीवास्तव,बंटी,जय सिंह, एवं सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *