काशीपुर। पंजाब में होने वाली नॉर्थ जोन खेलो इंडिया योगासन वूमेन लीग चैंपियनशिप के लिए काशीपुर की बेबी कौर का चयन हुआ है। इसके लिए वह निरंतर अभ्यास करने में जुटी है। 16-17 दिसंबर को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब में नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन योगासन की ओर से नॉर्थ जोन अस्मिता खेलो इंडिया योगासन वूमेन लीग चैंपियनशिप का आयोजन होगा। जिला ऊधमसिंह नगर से काशीपुर निवासी बेबी कौर समेत उत्तराखंड से 15 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगी। उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी कपिल शास्त्री ने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग में ऊधमसिंह नगर से बेबी कौर, आस्था, संतोषी, लक्षिता देउपा, राधा बोनाल, आकृति, गायत्री शर्मा, कविता पांडे, तनिष्का अग्रवाल, काव्या सैनी, यती, अविषी, गार्गी यादव, धार्वी तिवारी, ओजस्वी प्रतिभाग करेंगी।