पर्यटन के लिए सर्वोत्तम स्थलों में शुमार है चंपावत

चंपावत। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से गोरलचौड़ मैदान के समीप ऑडिटोरियम में 10 दिनी टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया है। समापन अवसर पर डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि चंपावत पर्यटन के क्षेत्र में एक उभरती हुई जगह है। स्थानीय युवाओं ने इस कार्यक्रम के माध्यम से जो कुछ भी सीखा है उसे भविष्य में प्रभावी उपयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चंपावत उन कुछ स्थानों में से एक है जो पर्यटकों को आध्यात्मिक पर्यटन, साहसिक पर्यटन और पैदल यात्रा जैसे कई विकल्प दे सकता है। कई ऐसे विकल्प हैं जिसे शहरों में लोग तलाश रहे हैं। डीएम ने प्रशिक्षण के दौरान आयोजित परीक्षा में सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किए। जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी ने जिले में यात्रा के अपने अनुभव साझा किए। प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र, बैज और जिला पर्यटन विकास समिति और जिला प्रशासन की ओर से प्रकाशित पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के ईई अशोक वर्मा, पेयजल निर्माण निगम के एई कन्हैया कुमार, पर्यटन विभाग से जयेंद्र पटवाल, इंटेक से डॉ. लोकेश ओहरी, डॉ. सरगम मेहरा, शुशांशु थापा, एलेक्जेंड्रा गोइटोव्स्की और सना मेहरा आदि उपस्थित रहे।