Sat. Nov 23rd, 2024

शरद महोत्सव 2023 में झूमे शहर के लोग:लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां, खुले हाथों से दर्शकों ने बजाई तालियां

धौलपुर नगर परिषद धौलपुर द्वारा आयोजित शरद महोत्सव 2023 में बुधवार रात को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गीत गाता चल समूह के कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति को लोगों ने सराहा और खुले हाथों से तालियां बजाकर उनकी प्रशंसा की।

नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि धौलपुर की छुपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया जाए। जिससे वे अपने अंदर की कला का प्रदर्शन लोगों के सामने कर सकें। प्रतियोगिता के दौरान आयुक्त नगर परिषद किंगपाल सिंह राजोरिया ने कहा कि मैं शहर वासियों से आग्रह करता हूं कि वे शहर को अतिक्रमण मुक्त रखें तथा साफ सुंदर स्वच्छ रखने में नगर परिषद का सहयोग करें। इससे पूर्व में नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह का मेला प्रभारी कुलदीप सिंह फौजदार, होतम सिंह, राकेश राना ने स्वागत किया। आयुक्त नगर परिषद किंगपाल सिंह राजोरिया का भी कर्मचारियों ने स्वागत किया। वहीं आए हुए कलाकारों का भी स्वागत किया गया।

एकल गायन प्रतियोगिता के अंतर्गत अतिथि कलाकार उत्तम गोयल ने… मंजिले अपनी जगह हैं रास्ते अपनी जगह …की शानदार प्रस्तुति दी। जिसे लोगों ने खूब सराहा। राजकुमार प्रिंस बाड़ी ने …अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी आपका क्या होगा जनाब ए आली…की प्रस्तुति सुनकर लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। अनुज अग्रवाल, विवेक कटारा, योगेश शर्मा, शिवांश मंगल, मन मोहन मथुरिया, अंकुर गर्ग बसेड़ी ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता में नरेश बाल्मिकी, गौरव कर्दम, मोहित बंसल, सुधांशु गुप्ता, सुमित कांदिल, मयंक, रोहित ने भी एक से बढ़कर गानों की प्रस्तुतियां दी। महोत्सव में हुई गायन प्रतियोगिता में वॉयस ऑफ धौलपुर में जूनियर वर्ग में अनुज अग्रवाल प्रथम रहे जबकि रितुल जैन द्वितीय रहीं। सीनियर वर्ग में रोहित प्रथम, शिवांश मंगल द्वितीय एवं सुमित कांदिल तृतीय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *