Fri. May 2nd, 2025

समग्र शिक्षा, शिक्षा अभियान पर हुआ प्रशिक्षण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सामुदायिक सहभागिता के तहत एसएमसी और एसएमडीसी के सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर का दूसरा चरण मंगलवार को पूरा हुआ। इस दौरान सहसपुर, डोईवाला, विकासनगर, रायपुर के शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण कार्य डायट प्राचार्य राकेश चंद्र जुगरान के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस दौरान समग्र शिक्षा, शिक्षा अभियान, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मुख्य प्रावधान बाल अधिकार, बाल संरक्षण, सामाजिक संपरीक्षा के महत्व, एसएमसी, एसएमडीसी के गठन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, स्वच्छता व बाल स्वास्थ्य, वित्तीय प्रबंधन, बालिका शिक्षा कार्यक्रम की महत्ता, आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, समावेशी शिक्षा, विद्यालय विकास योजना पर बात हुई। प्राचार्य राकेश जुगरान ने कहा कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम चल रहे हैं। समुदाय को इनकी जानकारी होनी चाहिए। स्कूलों में भारत का निर्माण हो रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हम अपने कर्तव्य, सुंदर व्यक्तित्व के साथ सुंदर समाज की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। इस दौरान अरुण थपलियाल, सतेंद्र रावत, अंजली भट्ट और संदीप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *