छात्र-छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति किया सचेत
पौड़ी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राजकीय जूनियर हाईस्कूल व राजकीय प्राथमिक विद्यालय पैडुल में स्वास्थ्य विभाग ओर से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित शिविर में डॉ. कंचन रावत ने दोनों स्कूलों के 34 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बताया कि जन्म से लेकर 18 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जन जागरुकता, स्वास्थ्य परीक्षण, किसी भी प्रकार की बीमारी की चपेट में आने वाले बच्चे का समुचित उपचार किया जाता है। उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य के प्रति बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तार से जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर शिविर में रश्मि रावत, संजू नौडियाल, शांति नेगी, महेश गिरि आदि मौजूद रहे।