जिला अस्पताल में एक माह तक नहीं होंगे अल्ट्रासाउंड
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में एक माह तक अल्ट्रासाउंड नहीं होंगे। जिला अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक यहां तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट एक माह के अवकाश पर हैं। बुधवार को भी ओपीडी में अल्ट्रासाउंड के लिए पर्ची कटाने पहुंचे मरीजों को सूचना मिलने पर निराशा हुई। जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लगा हुआ है। बुधवार को 40 से अधिक मरीज रेडियोलॉजिस्ट के पहुंचने का इंतजार करते रहे। कई मरीजों ने महिला अस्पताल का रुख किया। हालांकि सात किमी दूर मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं।
अल्मोड़ा। महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद स्वीकृत नहीं है। जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट को यहां संबद्ध किया गया है। वहीं, मेडिकल कॉलेज में संचालन के दो साल बाद भी रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं हुई है। जिला अस्पताल से यहां उधारी में रेडियोलॉजिस्ट दिया गया है। तीन में से दो रेडियोलॉजिस्ट के अन्य अस्पतालों और एक के अवकाश पर जाने से जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड पर विराम लग गया है। संवाद
अस्पताल में सेवाएं दे रहे रेडियोलॉजिस्ट एक माह के अवकाश पर हैं। अल्ट्रासाउंड जांच फिलहाल नहीं हो पा रही हैं। उनके अवकाश से लौटने के बाद जांच सुचारु हो जाएंगी।
डॉ. अखिलेश, प्रभारी पीएमएस, जिला अस्पताल, अल्मोड़ा।