Thu. May 1st, 2025

बागेश्वर जिला अस्पताल में लगी ऑटो रिफ्रेक्टर मशीन

बागेश्वर। जिला अस्पताल में आंखों की जांच के लिए अत्याधुनिक मशीन ऑटो रिफ्रेक्टर लग गई है। आधुनिक तकनीक युक्त मशीन लगने से आंखों की जांच और चश्मे के नंबर देने में आसानी होगी। ऑटो रिफ्रेक्टरकंप्यूटर नियंत्रित उपकरण है। यह मशीन आंख में आने वाले प्रकाश के बदलने का सटीक अनुमान लगाती है। इस मशीन की मदद से कुछ ही सेकंड में अपवर्तक की त्रुटि को मापा जा सकता है और मशीन उसे स्वचलित रूप से निर्धारित करती है। ऑप्टोमेट्रिस्ट प्रदीप रावत ने बताया कि मशीन की मदद से चश्मे के नंबर, मोतियाबिंद की पहचान आदि करने में लगने वाला समय घटेगा और ऑपरेशन के बाद चश्मे का नंबर देने में भी आसानी होगी।बुधवार को नई मशीन से मरीजों की जांच की गई। आधुनिक मशीन लगने से मरीजों और जांच करने वालों को आसानी होगी और समय भी बचेगा।
-डॉ एसपी त्रिपाठी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, बागेश्वर जिला अस्पताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *