Fri. Nov 22nd, 2024

रिंकू सिंह ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, रोहित-शुभमन की बराबरी की, सूर्या को भी फायदा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले रिंकू सिंह के सितारे बुलंदी पर हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक मंगलवार (12 दिसंबर) को लगाया। अगले ही दिन आईसीसी टी20 रैंकिंग में उन्हें बड़ा फायदा हुआ। रिंकू को 46 पायदान का फायदा हुआ और वह अब 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रिंकू का रेटिंग अंक 464 है। उन्होंने इस मामले में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, ओपनर शुभमन गिल और बांग्लादेश के आफिफ हुसैन की बराबरी कर ली। तीनों ही खिलाड़ियों के रिंकू के बराबर रेटिंग अंक हैं।

रिंकू ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 39 गेंद पर 68 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। रिंकू का स्ट्राइक रेट 174.35 का रहा। उन्होंने इसी साल अगस्त में भारत के लिए डेब्यू किया था और अब निचले क्रम पर अपना दावा मजबूत कर चुके हैं। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। वह टी20 रैंकिंग में पहले से ही शीर्ष पर बरकरार हैं। अब उन्होंने अपनी स्थिति और मजबूत की है। अर्धशतक लगाने के बाद उन्हें 10 रेटिंग अंक का फायदा हुआ है। अब उनके खाते में 865 रेटिंग अंक हो गए हैं।
सूर्यकुमार ने दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान पर बढ़त बढ़ा ली है। रिजवान के 787 रेटिंग अंक हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम के 758 रेटिंग अंक हैं। उनके साथी खिलाड़ी रीजा हेंड्रिक्स भारत के खिलाफ 49 रन की पारी के बाद एक स्थान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, भारत के तिलक वर्मा को 10 स्थानों का फायदा हुआ है। वह 55वें नंबर पर आ गए हैं।
रवि बिश्नोई को दूसरे मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। वह पहले स्थान पर काबिज हैं। हालांकि, उन्हें सात अंकों का घाटा हुआ। उनके 692 रेटिंग अंक हैं। अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर राशिद खान ने उनकी बराबरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है। वह दो स्थान ऊपर चढ़कर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर की सूची में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं, एडेन मार्करम दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्हें दो पायदान का फायदा हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *