सरकारी अस्पताल में होगी पीआरडी जवानों की तैनाती
एसपीएस राजकीय चिकित्सालय परिसर में जल्द पीआरडी जवानों की तैनाती होगी। अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होने से मरीजों एवं तीमारदारों के सामान चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। स्वास्थ्य विभाग ने पीआरडी जवानों की तैनाती के लिए डीएम को पत्र भेजा है। उप जिला अस्पताल ऋषिकेश में नरेंद्रनगर ब्लॉक, यमकेश्वर ब्लॉक, रानीपोखरी, रायवाला, श्यामपुर समेत कई जगहों से मरीज और तीमारदार पहुंचते हैं। अस्पताल परिसर में अभी पांच सुरक्षा कर्मचारी तैनात हैं। सुरक्षा कर्मचारियों की कमी होने के कारण अस्पताल परिसर में असामाजिक तत्व सक्रिय हैं। वार्डों में भर्ती मरीजों और स्टॉफ कर्मचारियों के सामान चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। सीएमएस डाॅ. पीके चंदोला ने डीएम को पत्र भेजकर पीआरडी जवानों की मांग की है। डीएम से संस्तुति मिलते ही पीआरडी जवानों की तैनाती की जाएगी।