दिन में अंशुमन और शाम को आनंद स्वरूप चुनाव अधिकारी घोषित
काशीपुर। बार एसोसिएशन के चुनाव घोषित कर दिए गए हैं। इसके लिए बुलाई गई वार्षिक सभा में आगामी चुनावों के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुमन को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव के लिए कार्यक्रम तैयार करने का अधिकार भी आमसभा ने चुनाव अधिकारी को ही सौंपा। लेकिन देर शाम बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी ने आनंद स्वरूप रस्तोगी को मनोनयन पत्र देकर चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिया। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के नियम के अनुसार अध्यक्ष के पास चुनाव अधिकारी बदलने का अधिकार होता है। अध्यक्ष ने बताया कि बार संघ के नियम के अनुसार दिए गए अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने आनंद स्वरूप रस्तोगी को चुनाव अधिकारी बनाया है। इससे पहले बृहस्पतिवार को बार सभागार में आम सभा हुई जिसमें की अध्यक्षता करते एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताईं। कहा कि इस वर्ष दो दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। एसोसिएशन के सचिव प्रदीप चौहान ने बताया कि इस वर्ष अधिवक्ताओं के चैंबर्स का निर्माण कराया जिसकी पिछले कई वर्षों से मांग चली आ रही थी। ई-लाइब्रेरी की स्थापना भी की गई। वहीं कोषाध्यक्ष सनत पेगिया ने वार्षिक लेखा जोखा पेश किया। इस दौरान सदन ने बजट पास किया। वहां तजवर नकवी, अनिल शर्मा, भास्कर त्यागी, कैलाश बिष्ट, शेलेंद्र कुमार मिश्रा, रहमत अली ख़ान, रामकुंवर चौहान, कश्मीर सिंह आदि मौजूद थे