प्रो. साहू को एमआरएसआई अवार्ड से नवाजा गया

नैनीताल। कुमाऊं विवि के राजेंद्र सिंह नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर के प्रमुख प्रो. नंद गोपाल साहू के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। प्रो. साहू को मेटीरियल रिसर्च में उल्लेखनीय योगदान के लिए मेटीरियल रिसर्च सोसाइटी आफ इंडिया के प्रतिष्ठित एमआरएसआई अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रो. नंद गोपाल साहू ने बताया कि इंडियन एकेडमी बंगलूरू में कार्यक्रम के दौरान उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रो. साहू ने वेस्टेज से ग्राफीन बनाने की विधि पर शोध किया था। कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. महेंद्र राणा, डीएसबी निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो.संजय पंत, प्रो. अतुल जोशी सहित अन्य प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है।