भाषण में उत्कर्ष तो माॅडल मेकिंग में अनूप ने मारी बाजी
पंतनगर। बालनिलयम विद्यालय में इसरो की ओर से हिंदी प्रचार-प्रसार के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं व क्विज का आयोजन हुआ। इसरो के वैज्ञानिकों ने पावर प्वाइंट के माध्यम से अंतरिक्ष से संबंधित विषयों की जानकारी दी। माॅडल मेकिंग, क्विज व हिंदी भाषण में विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार दिए गए। भाषण प्रतियोगिता में कैंपस स्कूल के उत्कर्ष, मॉडल मेकिंग में अनूप कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं स्कूल के पूर्व छात्र रहे और इसरो हेडक्वार्टर बंगलोर के तहत कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ऑफिस अहमदाबाद के सह-निदेशक डाॅ. विनोद जोशी विद्यालय की एक कक्षा में पहुंचे। यहां उन्होंने छात्रों के साथ अपने स्कूल के दिनों को याद किया। वहां पर विद्यालय प्रबंधक डाॅ. श्रीराम, डाॅ. एसके श्रीवास्तव व प्रधानाचार्या मंजू जोशी आदि मौजूद रहे