सहशैक्षणिक गतिविधियों में विजेता स्टूडेंट्स को दिए पुरस्कार
रावतभाटा| श्रद्धालय पब्लिक स्कूल में गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सहशैक्षणिक गतिविधियों, खेल कूद, क्रिकेट, बास्केटबॉल, डोज बॉल, पैक योर बैग, होपिंग रेस, थ्री लेग रेस, 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस में विजयी रहे स्टूडेंट्स को पदक, स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र दिए गए। स्टूडेंट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन एजी मिर्जा, डॉ. अजहर मिर्जा एवं डॉ. मजहर मिर्जा थे। समाप्ति पर सर्वोदय ग्रुप चेयरमैन एजी मिर्जा, निदेशक डॉ. अजहर मिर्जा, डॉ. मजहर मिर्जा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं स्टूडेंट्स को सदा शारीरिक, बौद्धिक रूप से स्वस्थ रखने में सहायक सिद्ध होती है। इससे आत्मविश्वास, कौशल में भी वृद्धि होती है। खेल के माध्यम से हम परस्पर तालमेल, अनुशासन को भी और अधिक बेहतर बना सकते हैं। प्रधानाचार्य आरती मिश्रा ने आभार जताया।