Fri. Nov 22nd, 2024

ओडिशा में अगले पांच दिन तक शीत लहर, 9 डिग्री सेल्सियस के साथ फुलवाणी राज्य का सबसे ठंडा शहर

 भुवनेश्वर। ओडिशा के लगभग हर हिस्से में शीतल लहर शुरू हुई है जो अगले चार दिनों तक जारी रहेगी। पश्चिम एवं उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही ठंडी हवा के कारण लगातार तापमान में गिरावट हो रही है। भुवनेश्वर क्षेत्रीय मौसम विभाग ने कहा है कि यह स्थिति अगले पांच दिनों तक जारी रहेगी।

मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले एक पखवाड़े से पश्चिमी तूफान सक्रिय है। इसलिए ठंडी हवा ओडिशा में प्रवेश नहीं कर पा रही है। अगले दो दिनों में यह कमजोर पड़ जाएगा और उसके बाद राज्य में ठंडी हवा का प्रवाह बढ़ेगा और कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है। आगामी दिनों में कुहासा पड़ने की भी उम्मीद है। विशेष रूप से सुंदरगढ़, कालाहांडी, कंधमाल, रायगढ़ और कोरापुट जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, फुलवाणी में सबसे कम तापमान 9 डिसे रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा सुंदरगढ़ में 11 डिसे, झारसुगुड़ा में 11 डिसे, केंदुझर में 11 डिसे, अनुगुल में 12 डिसे, राउरकेला में 12 डिसे, बौद्ध में 12 डिसे, बलांगीर में 12 डिसे, बारीपदा में 13 डिसे, देवगड़ में 13 डिसे, सोनपुर में 13 डिसे, टिटिलागड़ में 13 डिसे, कटक में 14 डिसे एवं भुवनेश्वर में 15 डिसे सर्वनिम्न तापमान रेकर्ड किया गया है। वहीं पुरी 18 डिसे तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *