चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का होगा जीर्णोद्धार
चंपावत। जिले में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार के तहत चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला योजना में जिले के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 35 लाख की लागत से रंगरोगन और मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतीखान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलहिंडोला शामिल हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतीखान में छह लाख की लागत से रंगरोगन, छत मरम्मत और अन्य कार्य कराए जाएंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी में पांच लाख की लागत से आवासीय भवनों की सुरक्षा दीवार का निर्माण और पार्किग स्थल में इंटरलॉक टाइल्स बिछाई जाएंगी। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट में छह लाख की लागत से टाइप-टू के आठ आवासों की मरम्मत और आठ लाख की लागत से टाइप-फोर के दो आवासों की मरम्मत और रंगरोगन का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलहिंडोला में पांच लाख की लागत से इंटरलॉक टाइल्स लगाई जाएंगी। विभाग की ओर से जिला योजना में अवमुक्त धनराशि को कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है।