जन औषधी केंद्र का एक ताला खुला, दूसरा न खुलने पर हंगामा
गरुड़ (बागेश्वर)। मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ के जन औषधि केंद्र का एक ताला एक सप्ताह बाद बृहस्पतिवार को खुल गया। केंद्र में पड़ा दूसरा ताला देर शाम तक नहीं खुल पाया। इसको लेकर स्थानीय जनता और कांग्रेसियों ने अस्पताल परिसर में हंगामा काटा। एक सप्ताह पहले अस्पताल परिसर में स्थित जन औषधि केंद्र में अनियमितताओं का आरोप लगाकर स्थानीय जनता और कांग्रेसियों ने केंद्र में ताला जड़ दिया था। इसके बाद एक ताला संचालक ने भी इसमें लगा दिया। बुधवार को अस्पताल प्रशासन ने ताला न खोलने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी थी। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और सीडीओ बागेश्वर आरसी तिवारी बैजनाथ पहुंचे। थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश रौतेला और ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट आदि भी वहां थे। उनकी मौजूदगी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश कोरंगा ने यहां लगाया ताला खोल दिया। हालांकि जन औषधी केंद्र संचालक की ओर से लगाया गया दूसरा ताला देर शाम तक भी नहीं खोला गया। केंद्र के संचालक का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग ने ताला आज खोलने के संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं दी थी। इधर, सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु खाती का आरोप है कि अस्पताल के प्रभारी डाॅ .आरके गुप्ता ने अपनी कमियों को उजागर होने के डर से उन्होंने जन औषधी केंद्र के संचालक को जानबूझकर नहीं बुलाया है। उन्होंने दवा कक्ष में रखी दवाओं का मिलान करने की भी बात कही