पार्क निर्माण के लिए दो करोड़ जारी
पिथौरागढ़। जीआईसी क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि पर पार्क का निर्माण किया जाएगा। निर्माण के लिए दो करोड़ से अधिक की राशि जारी कर दी है। जल्द ही ग्रामीण निर्माण विभाग पार्क निर्माण का काम शुरू होगा। ग्रामीण निर्माण विभाग जीआईसी के पास सरकारी भूमि पर दो करोड़ से अधिक राशि से चिल्ड्रन पार्क का निर्माण जल्द शुरू करेगा। पार्क में कुमाऊंनी संस्कृति की झलक भी लोगों को देखने को मिलेगी। पार्क में कैंटीन का निर्माण किया जाएगा। यहां पर लोगों को कुमाऊंनी और अन्य प्रकार के व्यंजन भी परोसे जाएंगे। इसके अलावा पार्क में फूल, घास, आकर्षक प्रकाश व्यवस्था लगाकर बेहतर बनाया जाएगा। इधर, डीएम रीना जोशी ने कहा कि पार्क का निर्माण बच्चे और बढ़ों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। पर्यटन की दृष्टि से भी इसमें कुमाऊंनी संस्कृति की झलक वाली वस्तुएं भी रखी जाएंगी।