बोर्ड बैठकों से नदारद जिला पंचायत सदस्यों की सदस्यता पर खतरा
रुद्रपुर। जिला पंचायत की बोर्ड बैठकों से लगातार नदारद रहने वाले तीन जिला पंचायत सदस्यों की सदस्यता पर संकट गहरा गया है। सचिव शासन ने जिला पंचायत सदस्य की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पंचायती राज निदेशक को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भी शासन को आख्या भेज चुके हैं।