Sat. Nov 23rd, 2024

भारत के 428 रन के जवाब में इंग्लैंड की पारी 136 रन पर सिमटी, दीप्ति ने झटके 5 विकेट

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी आज 428 रन पर समाप्त हो गई। टीम इंडिया ने शुक्रवार के स्कोर में 18 रन और जोड़े। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 136 पर सिमट गई। भारत को 292 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ 28 रन बनाने में गंवा दिए। इंग्लिश टीम फॉलोऑन नहीं बचा सकी। हालांकि, भारतीय टीम ने इंग्लैंड को न्योता देने की बजाय खुद ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी है। भारतीय टीम की स्थिति फिलहाल मजबूत है। स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा क्रीज पर हैं।

इंग्लैंड की पहली पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सोफिया डंकले और कप्तान हीथर नाइट दोनों 11-11 रन बनाकर आउट हुईं। डंकले को रेणुका ने बोल्ड किया। वहीं, हीथर को पूजा वस्त्राकर ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद टैमी ब्यूमोंट और नेट शीवर ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी निभाई। ब्यूमोंट 10 रन बनाकर रन आउट हुईं। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने डेनिएल वायट को कैच आउट कराया। वह 19 रन बना सकीं। इसके बाद दीप्ति ने इंग्लैंड की पारी के 30वें ओवर में दो विकेट लिए। उन्होंने चौथी गेंद पर एमी जोंस को शेफाली वर्मा के हाथों कैच कराया। जोंस 12 रन बना सकीं। इसके बाद आखिरी गेंद पर सोफी एक्लेस्टोन को बोल्ड किया। एक्लेस्टोन खाता भी नहीं खोल सकीं।

इसके बाद स्नेह राणा ने नेट शीवर को बोल्ड किया। वह 70 गेंद पर 59 रन की अपनी पारी में 10 चौके लगा सकीं। इसके बाद राणा ने चार्ली डीन को भी एल्बीडब्ल्यू किया। वह खाता नहीं खोल सकीं। वहीं, दीप्ति ने केट क्रॉस (1) और लॉरेन फिलर (5) को आउट कर इंग्लैंड की पारी को 136 रन पर समेट दिया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सात रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं, स्नेह राणा को दो विकेट मिले। रेणुका और पूजा को एक-एक विकेट मिला।
भारतीय पारी के दौरान चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। इनमें डेब्यू करने वालीं शुभा सतीश ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 68 रन और दीप्ति शर्मा ने 67 रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 49 रन बनाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 17, शेफाली वर्मा ने 19 रन, स्नेह राणा ने 30 रन और पूजा वस्त्राकर ने 10* रन की पारी खेली।  दूसरे दिन भारत ने सात विकेट पर 410 रन से आगे खेलना शुरू किया। आज दीप्ति आउट होने वाली पहली बल्लेबाज रहीं। उन्हें बेल ने एक्लेस्टोन के हाथों कैच कराया। अपनी 67 रन की पारी में उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। उनके आउट होते ही भारतीय पारी सिमट गई। रेणुका सिंह  एक रन और राजेश्वरी गायकवाड़ खाता खोले बिना पवेलियन लौटीं। इंग्लैंड की ओर से एल बेल और सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, केट क्रॉस, नेट शीवर ब्रंट और चार्ली डीन को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *