Sat. Nov 23rd, 2024

रोहित-कोहली को टी20 विश्व कप में देखना चाहते हैं हरभजन, दक्षिण अफ्रीका से सीरीज पर कही बड़ी बात

भारतीय टीम वनडे विश्व कप की फाइनल में हार के बाद टी20 विश्व कप की तैयारियों में लग गई है। इस टूर्नामेंट सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे या नहीं, इस बात को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जानी चाहिए। वहीं, कुछ युवाओं के साथ टूर्नामेंट में उतरने की वकालत कर रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व स्पिनर और दो विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य हरभजन सिंह ने इस मामले पर अपनी राय रखी है। 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य हरभजन ने कहा कि रोहित और कोहली को अगले साल टी20 विश्व कप में खेलना चाहिए। हरभजन ने कहा, ”मुझे लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को विश्व कप में होना चाहिए। एक अच्छा संयोजन तभी संभव होगा जब आपके पास अच्छे वरिष्ठ खिलाड़ी भी हों। विराट और रोहित में बहुत दम है। मुझे लगता है कि उन्हें खेलना चाहिए।”टी20 विश्व कप के लिए टीम चयन में आईपीएल के असर पर हरभजन ने कहा, “आईपीएल तो अब चयन पर असर डालता भी है। यहां तक कि टेस्ट टीम के चयन पर भी उसका प्रभाव देखने को मिल जाता है। विश्व कप टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। जो खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में खेल रहे हैं वही टी20 विश्व कप में खेलेंगे। ज्यादा से ज्यादा एक या दो बदलाव हो सकते हैं।”

हरभजन ने दक्षिण अफ्रीका में दूसरे टी20 मैच भारतीय टीम की हार पर कहा, “यह एक युवा टीम है, मुझे लगता है कि हमें उन्हें कुछ समय देना चाहिए। हम बहुत जल्दी परिणाम चाहते हैं। हम यह सोचते हैं कि हमारी टीम तभी अच्छी है जब वे परिणाम देंगे। ऐसा नहीं है। मुझे लगता है कि अगर हम उन्हें समय देंगे, तो समय के साथ वे स्पष्ट रूप से सीखेंगे। हमें खुद को थोड़ा बदलना होगा। परिणाम आने में समय लगेगा। यह टीम प्रक्रिया में है।”

भज्जी ने आगे कहा, ”इस सीरीज में क्या नतीजा आता है उससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला। पूरा ध्यान विश्व कप के लिए टीम पर होना चाहिए। कई खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने का मौका मिल रहा है। वह इस सीरीज में अपनी प्रतिभा को दिखा भी रहे हैं। देखते हैं कि टीम कैसी बनेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में बारिश आ गई थी। इस कारण स्पिनरों को मदद नहीं मिली थी। भारत की टीम कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा हैं। दक्षिण अफ्रीका में वैसे भी स्पिन काफी कम मिलती है। ऐसे में गेंद को धीरे करने की आवश्यकता है।”

हरभजन से जब टेस्ट मैचों की सीरीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं लगता है कि दो स्पिन गेंदबाजों की जगह बनेगी। कुलदीप या जडेजा में से कोई एक खेलेगा। जडेजा को जगह देनी चाहिए।”
खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 को लेकर पूर्व स्पिनर ने कहा, ”खेलो इंडिया में भाग लेने वाले और शामिल होने वाले सभी पैरा-एथलीटों को बधाई। यह एक ऐसा मंच है जहां एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। पैरा एथलीटों ने हाल ही में 100 से अधिक पदक जीते हैं। यह एक बड़ी बात है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पदक तालिका में वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *