लीकेज से हो रही पानी की बर्बादी रोकें : एसडीएम
लोहाघाट (चंपावत)। नगर पालिका क्षेत्र की पानी, बिजली, सड़क और स्वच्छता को लेकर एसडीएम ने नागरिकों की बैठक ली। एसडीएम ने अधिकारियों को समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों ने कहा कि नगर में कई जगह पाइपलाइन लीकेज के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। लोगों को तीसरे और चौथे दिन पानी मिल रहा है लेकिन लीकेज ठीक नहीं हो पा रही है। एसडीएम ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए जल संस्थान को निर्देश दिए। पालिका सभागार में एसडीएम और पालिका की प्रशासक रिंकू बिष्ट ने नगर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। इसके अलावा डिग्री कॉलेज तिराहे का चौड़ीकरण करने, नगर की नालियों से पाइपलाइन हटाने, नगर में पर्याप्त सीसीटीवी लगाने, झूलते बिजली के तार ठीक करने, झुके बिजली के खंभों को सही करने आदि की समस्या बताई। एसडीएम ने बताया कि नगर की हर समस्याओं की मॉनिटरिंग वह खुद करेंगी। नगर में स्वच्छ बनाए रखने के लिए एसडीएम ने पालिका की ईओ प्रियंका रैंकवाल को दिशा निर्देशित किया। बैठक में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव राय, नवीन मुरारी, राजू गड़कोटी, विवेक ओली, गोपाल पुनेठा, रविंद्र देव के साथ लोनिवि के अभियंता प्रकाश नरियाल, अभियंता प्रबुद्ध शर्मा, एसआई कुंदन सिंह बोहरा आदि थे