Sat. Nov 23rd, 2024

सूर्यकुमार ने तोड़ा रोहित-पांड्या का रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 106 रनों से हरा दिया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में तूफानी शतक जड़ा. सूर्या को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जोहान्सबर्ग में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई.

दरअसल सूर्या टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या समेत तमाम खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. सूर्या ने 4 बार यह खिताब जीता है. वहीं रोहित और पांड्या ने दो-दो बार यह अवॉर्ड जीता है. भुवनेश्वर ने 3 बार यह खिताब जीता है. भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ जीतने का अवॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने 7 बार यह खिताब जीता है.

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए तीसरे मुकाबले में 201 रन बनाए. इस दौरान सूर्या ने शतक लगाया. उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. सूर्या ने इस पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 95 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके.

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसके बाद दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत हासिल की. यह मैच भी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था. इसके बाद टीम इंडिया ने तीसरा मैच जीता और सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *