Thu. May 1st, 2025

अध्यक्ष पद पर पंचम सिंह और महासचिव पर कपिल का कब्जा

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के चुनाव में अध्यक्ष पद पर पंचम सिंह मियां व महासचिव पद पर कपिल शर्मा निर्वाचित हुए। इसके अलावा शरद सक्सेना उपाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह रांगड़ सहसचिव, महेश शर्मा कोषाध्यक्ष, प्रीति भट्ट ऑडिटर, पूजा बेलवाल पुस्तकालय अध्यक्ष निर्वाचित हुई। 18 दिसंबर को नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को बार एसोसिएशन ऋषिकेश की कार्यकारिणी के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। 399 मतदाताओं में से 370 ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रक्रिया सुबह साढ़े 10 बजे से ढाई बजे तक चली। देर शाम मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह ने चुनाव परिणामों की घोषणा की। ओंकार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर पंचम सिंह मियां को 116 व उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विपुल शर्मा को 99 वोट मिले। पंचम सिंह 17 मतों से विजयी रहे। इसी पद पर सुनील नवानी को 89, भूपेंद्र कुमार शर्मा को 35, खुशहाल सिंह कलूड़ा को 21 व अजय सिंह वर्मा को पांच वोट मिले। 210 वोट हासिल कर शरद सक्सेना उपाध्यक्ष चुने गए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी लालमणि रतूड़ी को 113 वोट मिले, जबकि अजय कश्यप को 43 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद पर कपिल शर्मा को 84 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राज कौशिक को 69, अजय कुमार ठाकुर को 57, मनीष कुमार बिजल्वाण को 56, शैलेंद्र चौहान को 55 व भूपेंद्र कुकरेती को 45 मत प्राप्त हुए।

सह सचिव पद पर नरेंद्र सिंह रांगड़ 183 वोट पाकर निर्वाचित हुए। उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी मीनाक्षी नेगी को 173 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर महेश शर्मा 186 मत पाकर निर्वाचित हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी देवेंद्र सेमवाल को 174 मत प्राप्त हुए।

ऑडिटर पद पर प्रीति भट्ट 195 मत पाकर निर्वाचित हुई। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हरीश कुमार राणा को 118 व प्रमोद कुमार को 51 मत मिले। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर पूजा बेलवाल 202 वोट पाकर निर्वाचित घोषित की गई। उनकी प्रतिद्वंदी मनीष राजपाल को 161 मत मिले। मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा, नवीन रावत, ऋषि अंथवाल, मोहित शर्मा, पवन कुमार शर्मा, राघवेंद्र भटनागर आदि ने सहयोग किया। निवर्तमान पदाधिकारियों ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *