विश्व कप विजेता स्पेन फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा, भारत को चार स्थानों का नुकसान
महिला विश्वकप विजेता स्पेन यूएफा नेशंस लीग के अंतिम चार में पहुंचने के बाद शुक्रवार को जारी फीफा रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। स्वीडन महिला विश्वकप के बाद अगस्त में जारी पिछली फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर था लेकिन अब पांचवें स्थान पर खिसक गया है। स्पेन इस महीने नेशंस लीग में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहा। चार टीमों के इसी ग्रुप में स्वीडन तीसरे स्थान पर था। स्पेन पहली बार महिला फुटबॉल में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचा है। उसने अमेरिका, फ्रांस और विश्व कप के उपविजेता इंग्लैंड को पछाड़ कर यह स्थान हासिल किया। फीफा ने बताया कि 211 सदस्यों में से इस रैंकिंग में 192 को जगह मिली है। इसमें भारतीय टीम चार स्थान के नुकसान के साथ 65वें पायदान पर है।