डीएम ने दिए नगर में दूषित पेयजल की जांच करने के निर्देश
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर में दूषित जल की आपूर्ति के मामले का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी ने एडीएम और तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं। जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों से जिस स्थलों पर दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है उन स्थलों से पानी के नमूने लेकर जांच कराने को कहा है। डीएम रीना जोशी ने संज्ञान लिया है। डीएम रीना जोशी का कहना है कि दूषित पेयजल की आपूर्ति को लेकर कई शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि एडीएम और तहसीलदार को नगर में पेयजल सप्लाई व्यवस्था चैक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जल संस्थान को टैंक में क्लोरीनेशन कराने को कहा है।