Thu. May 1st, 2025

नर्सिंग छात्राओं ने ली पेशे में ईमानदारी और सहानुभूति की शपथ

एम्स के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स नर्सिंग 2023 बैच का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्राचार्य नर्सिंग प्रो. स्मृति अरोड़ा ने छात्राओं को अपने पेशे को ईमानदारी और सहानुभूति के साथ अपनाने की शपथ दिलाई। शुक्रवार को आयोजित समारोह में संस्थान निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने छात्राओं को नर्सिंग पेशे में शामिल होने के लिए बधाई दी। कहा कि नर्सिंग पेशे में कई आयाम जुड़े हैं और नर्सिंग एक विशेष पेशा है। जिसमें टीम वर्क की आवश्यकता होती है। इसलिए इस पेशे से जुड़े व्यक्ति में एक लीडर के गुण विकसित होने चाहिए।

हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रो. संचिता पुगाझेंडी ने कहा कि नर्सिंग छात्रों को व्यवहार कुशल होना चाहिए। जिससे वह सभी के दिलों में श्रेष्ठ स्थान बना सकें और दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनें। उन्होंने छात्राओं को नर्सिंग के क्षेत्र में शोध के लिए भी प्रोत्साहित किया।

संस्थान की डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने नर्सिंग छात्राओं को पेशेवर विकास के लिए अधिक से अधिक सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नर्सिंग पेशे में ए, बी, सी अर्थात उपलब्धता, व्यवहार कुशलता और करुणा का पालन करने की सलाह दी। इस मौके पर कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भारत भूषण, राखी मिश्रा, डॉ. जेवियर बेल्सियाल सी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. वंदना ढींगरा, प्रो. अनीसा आतिफ मिर्जा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *