800 मीटर में दौड़ में ममता और 1500 में कंचना प्रथम
पिथौरागढ़। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में अंडर-17 बालिका वर्ग की प्रतियोगिता हुई।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में खोखो में डीडीहाट और कबड्डी में विण की टीम विजेता रही। 400 मीटर दौड़ में सिमरन, स्नेहा, चांदनी ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में ममता, रानी, नीतू, 1500 मीटर दौड़ में कंचना, दीपिका, रानी, 3000 मीटर में कंचना, सालू, सुनीता क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर में संतुष्टि, रिया, स्नेहा और 200 मीटर दौड़ में संतुष्टि, भावना, रिया ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर जिला युवा अधिकारी डीएन द्विवेदी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक चंद्र भट्ट, गंगा आर्या, कुलदीप, हेमा पांडे, खड़क सिंह, सुशीला कापड़ी, जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी आदि मौजूद रहे।