Wed. Apr 30th, 2025

कुमाऊं कमिश्नर ने छापा मार नकलचियों को ऐसे था पकड़ा, दीपक के एक्शन के बाद चार कर्मचारी हटाए

एसबीएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ने के बाद प्राचार्य ने इग्नू केंद्र के कोआर्डिनेटर, असिस्टेंट कोआर्डिनेटर और दो ऑफिस असिस्टेंट को हटाकर नए स्टाफ की नियुक्ति कर दी है। 15 दिसंबर को कमिश्नर रावत ने डिग्री कॉलेज में एक कक्ष में छापा मारकर भाई-बहन सहित तीन परीक्षार्थियों को इग्नू की एमबीए की परीक्षा में नकल करते पकड़ा था। कमिश्नर ने परीक्षार्थियों से लंबी पूछताछ की थी। इस दौरान पता चला था कि पूर्व में हुए दो प्रश्नपत्रों में भी मोबाइल से नकल की गई थी। इस पर मंडलायुक्त ने वहां डयूटी पर तैनात कक्ष निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे।

 प्राचार्य डॉ. डीसी पंत ने दोनों कक्ष निरीक्षकों की ओर से दिए गए जवाब को कमिश्नर के साथ ही इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक देहरादून को भेज दिया। साथ में कॉपियां भी भेजी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *