कृषि विषय के 70 छात्रों ने किया अविकानगर का शैक्षणिक भ्रमण
मालपुरा केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में रविवार को चाकसू के 70 कृषि स्नातक के छात्रों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। उनके साथ कृषि व्याख्याता डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. रामावतार शर्मा, इंजीनियर एंजेलो डेनिश भी संस्थान पहुंचे।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य कृषि व पशुपालन के संबंध में छात्रों को वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी देना है। जिससे ज्यादा से ज्यादा जागरूकता बढ़े और कृषि पशुपालन उद्यमिता का विकास किया जा सके। अविकानगर के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अमर सिंह मीना ने बताया कि कृषि विषय के छात्रों संस्थान में भ्रमण के दौरान दुम्बा भेड़, अविशान भेड़, बकरी एवं खरगोश पालन इकाई का अवलोकन किया।
साथ टेक्नोलॉजी पार्क, मेडिसिनल गार्डन, होर्तिकल्चर, चारा एवं पशुओं के लिए आवश्यक चारा वृक्ष व अन्य पोषण प्रबंधन के बारे में जानकारी ली। एटिक सेंटर के तकनीकी कर्मचारी मोहन सिंह ने छात्रों को वूल प्लांट, सेक्टर्स, प्रदर्शनी हॉल, फिजिलॉजी सहित विभिन्न जगहों का भी भ्रमण कराया